आईपीएल के 15वे सीजन का आज फाइनल इस सीजन की दोनों सबसे अच्छी और मजबूत टीमो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। 73 मैचो और 65 दिनों बाद ये आज फाइनल का मौका आया था और इसी कारण इस आईपीएल के फाइनल का अलग ही रोमांच था क्यूंकि इस सीजन कई सारे बदलाब हुए थे जैसे कि 2 नई टीमो का आना और टीमो को 2 ग्रुप में बाटना।
फाइनल मे टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निणर्य लिया क्यूंकि उनके हिसाब से फाइनल के मैच मे स्कोर बोर्ड प्रेशर हो सकता है मगर उनके लिए ये निर्णय इतना सही नही गया क्यूंकि जायसवाल 22 रनो पर आउट होगए और बहुत जल्दी ही पहला विकेट गिर गया और फिर आगे जाकर कोई साझेदारी नही हो पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। इसी कारण राजस्थान बोर्ड पर बस 130 रन ही लगा पाई जोकि काफी कम स्कोर माना जा रहा था।
राजस्थान के बल्लेबाज इस मैच से पहले तक काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि इनको रोकना लगभग असंभव है और बटलर हर मैच मे ही रन बना रहे थे और जिस मैच में उनका बल्ला नही चलता था तो सैमसन या जायसवाल एक लंबी पारी खेल कर जाते थे और अगर ये तीनो ही फ्लॉप होगए तो नीचे से हेटमायर या देवदत्त अच्छी पारी खेल जाते थे और इन्ही कारणो से उन्हें 7वे बल्लेबाज़ की जरूरत नही पड़ी थी मगर आज के मैच में ऐसा लगा कि उनके पास एक बल्लेबाज़ कम है।
चेज़ करनी उतरी गुजरात की स्तिथि कुछ खास नही थी जहाँ 9 रन पर पहला और 23 रन पर ही उन्होंने अपना दूसरा विकेट खो दिया था मगर उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने 63 रनो की कमाल की साझेदारी करी और गुजरात की टीम को मैच में आगे ले आए और फिर पंड्या की विकेट गिरने के बाद मिलर ने उनका काम संभाल लिया मगर गुजरात के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि शुभमन गिल शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ ओर टिके रहे।
Shubham Gill finishes the final in style with a six and also becomes the first player to win an IPL final with a six.
— Parable World (@ParableWorld) May 29, 2022
What a moment for this young man!!♥️#IPLFinal #JosButtler #GujaratTitans #shubmangill #RR #RRvGT #RRvGT pic.twitter.com/VD0iFqm39n
इसके बाद जब मैच लगभग गुजरात की झोली में आगया था तो गिल ने एक कमाल का काम किया। उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी छक्का मार के जिताई और ऐसा करने बाले वो आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। इस से पहले किसी भी खिलाड़ी ने छक्का मार कर आईपीएल नही जीता था और उन्होंने ये काम गुजरात के पहले ही सीजन मे करदिया।