गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में फाइनल में हराकर आईपीएल के इस 15वे सीजन का खिताब अपने नाम किया।
गुजरात टाइटंस जो टीम ऑक्शन के बाद सबसे कमजोर टीम नजर आ रही थीं सीजन के शुरआत से ही अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। वही दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स भले ही खिताब नही जीत पाई लेकिन पूरे सीजन फैंस का मनोरंजन किया और बहुत रोमांचक मुकाबले खेले।
वही राजस्थान को इस सीजन फाइनल तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान बल्ले से जॉस बटलर और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने किया। जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 17 मुकाबलों मे 863 रन बनाए जो की विराट कोहली के बाद दूसरे सर्वाधिक है।
जॉस बटलर के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें ऑरेंज कैप और साथ ही इस सीजन के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। बटलर ने इस सीजन सर्वाधिक रनो के साथ सर्वाधिक चौके(84), सर्वाधिक छक्के (45) और 4 शतक लगाए। इस प्रकार इस पूरे सीजन बल्ले से जॉस बटलर ने यादगार प्रदर्शन किया।
वही बात करे गेंदबाजी की तो युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रचते हुए आईपीएल के प्रथम पर्पल कैप स्पिनर बने। उन्होंने इस सीजन सर्वाधिक 27 विकेट झटके साथ ही एक हेट ट्रिक भी ली और अपनी टीम के प्रदर्शन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वही बात करे अन्य आवर्ड्स की तो इस फाइनल मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजे गए। साथ ही गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनो ही टीमों को फेयरप्ले अवार्ड भी मिला। साथ ही युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड तो दिनेश कार्तिक को पूरे सीजन आतिशी बल्लेबाजी के कारण सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड मिला।