इंडियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन अब समाप्त हो चुका है। लगभग 66 दिनों और 74 मुकाबलों के बाद गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में कारनामा करते हुए विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।
गुजरात टाइटंस ने 29 मई को आईपीएल के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में आसानी से राजस्थान रॉयल्स को मात देकर आईपीएल का खिताब जीता। गुजरात की इस जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके मुख्य कोच आशीष नेहरा का महत्वपूर्ण योगदान है। आशीष नेहरा के नेतृत्व में आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात ने एक अद्भुत टीम का निर्माण किया।
गुजरात टाइटंस की यह टीम पेपर पर इतनी मजबूत नजर नहीं आ रही थी। बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इसे सीजन की सबसे कमजोर टीम साथ ही हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त करने पर भी सवाल किए लेकिन गुजरात ने इस पुरे सीजन अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया और आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल जितने के बाद गुजरात टाइटंस के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा जिन्होंने भी टीम के इस प्रदर्शन में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया था ने फाइनल जितने के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया। साहा ने कहा की “यह मेरा 5वा आईपीएल फाइनल है और दूसरा जिसमे मैने जीत हासिल की। बहुत से लोगो ने हमे सीजन की शुरुआत से पहले सबसे कमजोर टीम बताया लेकिन हमारी टीम ने उन्हे गलत साबित कर दिया।”