क्रिकेट खबर

देखिए केसे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने बांग्लादेश के खिलाफ बिना छक्का लगाए एक गेंद में 7 रन बनाए

Will Young Scores 7 Runs off 1 ball against Bangladesh 2nd Test 2022

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक मजाकीया घटना हुई। यहाँ क्राइस्टचर्च के हैगली ओवल में चल रहे मैच के पहले दिन लंच के बाद पहला टेस्ट में बांग्लादेश टीम के हीरो रहे इबादत होसेन ओवर डाल रहे थे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को बॉल डालते समय वो बॉल यंग के बल्ले के किनारे लगी और कैच के लिए स्लिप में खड़े फील्डर के पास गई, जहा फील्डर ने कैच ड्रॉप कर दिया और बॉल बाउंड्री के पास जाने लगी।

इतनी देर में विल यंग और उनके साथी खिलाड़ी टॉम लाथम ने 3 रन भाग लिए थे। फिर फील्डर का द्वार बॉल को विकेट कीपर नुरुल हसन की तरफ फेंकी, जहा नुरुल हसन ने बैट्समैन को रन आउट करने के लिए बॉल को बॉलर एंड की तरफ थ्रो की, वहाँ वो बॉल हर खिलाड़ी को चकमा देकर बाउंड्री पार कर गई और बल्लेबाज को 4 रन और मिले, और क्यू की वो पहले तीन रन भाग चुके थे, इस वजह से उस गेंद से न्यूजीलैंड और विल यंग को सात रन मिले।

इस घटना के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये इसकी पहली घटना नहीं है। एक बार पहले नवंबर 2008 में ब्रिस्बेन में एक टेस्ट मैच में 1 गेंद पर 8 रन आए। यहाँ एडवर्ड ओ’ब्रायन की गेंद पर एंड्रयू साइमंड्स ने 8 रन बनाए। एंड्रयू साइमंड्स को ये 8 रन एक ओवरथ्रो बाउंड्री और 4 रन दौड़ कर मिले थे ।

इसके बाद विल यंग ने 118 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। पहले दिन के अंत तक न्यूज़ीलैंड मैच मे मजबूत स्थिति मे है। पहले दिन के स्टंप्स पर न्यूजीलैंड ने सिर्फ 1 विकेट खो कर 349 रन बनाये । टॉम लाथम 186 नाबाद और देवों कनवे 99 नाबाद पर खेल रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top