कल तक किसी को यकीन ना था सिवाय गुजरात टाइटन्स के जबड़े फैन्स के कि गुजरात टाइटन्स अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी ले जाएगी। लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कुशल लीडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में यह कारनामा कर दिखाया।
अब जीत के बाद गुजरात टाइटन्स की टीम बेहद ही निराले अंदाज में जीत का जश्न मनाती हुई नजर आ रही है। सोमवार को इस टीम के सदस्य बीच सड़क पर एक खुली बस के ऊपर जश्न मनाते हुए दिखे। इस विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए लोग काफी ज्यादा संख्या में बीच सड़क पर आ गए थे।
जिसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने भी इन खिलाड़ियों की सराहना की और इन्हें सम्मानित किया। गुजरात टाइटन्स की टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला भी मुख्यमंत्री को भेंट किया जिसके बारे में खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बताया।
इस टीम ने इस पूरे सीज़न अद्भुत खेल दिखाया और हमेशा बाकी टीमों से ज्यादा तैयार और तत्पर नजर आए। अहमदाबाद में 29 मई को राजस्थान की टीम के खिलाफ खेले गए फ़ाइनल मैच में इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पछाड़ कर इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।
गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गयी है जिसने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली हो। जीत के बाद पूरी रात गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने भरपूर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई भी दी।
