टाटा आईपीएल के ख़त्म होने के बाद अब पूरे देश के क्रिकेट फैंस एक होने जा रहे हैं और इसकी वजह है 9 जून से 19 जून तक साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज जो कि कई मायनों में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
सबसे मुख्य बात तो यह है कि भारतीय टीम ने आज तक कभी भी घरेलु टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को नहीं हराया है और इस बार भारतीय टीम इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करती हुई नजर आएगी। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए इस टी20 सीरीज का पहला मैच जीतना काफी आवश्यक है।
भारत अब तक 12 लगातार टी20 मैच जीत चुकी है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारत के अलावा सिर्फ अफगानिस्तान ही एक ऐसा देश है जिसे लगातार 12 टी20 मैच जीतने का तमगा हासिल है। इसलिए भारतीय टीम के पास यह सुनहरा मौका है कि वह इस सीरीज के पहले मैच को जीत कर लगातार 13 मैच जीतने वाली इतिहास की पहली क्रिकेट टीम बन जाए।
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह कई उभरते हुए युवा सितारों को मौका मिलना तय है। देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी किस तरह से इस मौके का लाभ उठा पाते हैं और साउथ अफ्रीका जैसे देश के खिलाफ टी20 सीरीज में किस तरह का खेल दिखा पाते हैं।
इसके अलावा इसी बीच भारतीय टीम को इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलने के लिए भी जाना है और यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को दूर रखा गया है।