विराट कोहली का ख़राब फॉर्म पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। एक नया टूर्नामेंट आता है और फैन्स के मन में यह आशा जग जाती है कि शायद इस बार हमें वह पुराना वाला विराट कोहली नजर आएगा जो हर गेंदबाजों को अपनी मर्जी के मुताबिक रिमांड पर लिया करता था और किसी भी देश के खिलाफ ढेर सारे रन्स बनाता था।
लेकिन काफी लंबे समय से यह हो नहीं पा रहा है। यहाँ तक कि कुछ ही दिनों पहले समाप्त हुए टाटा आईपीएल में भी विराट कोहली अपने बल्ले से वैसा कमाल नहीं दिखा पाए जैसा उनके तमाम फैन्स उनसे उम्मीद करते हैं। अब जा कर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने विराट कोहली को एक बड़ी सलाह दे दी है।
शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली को चिंता और फ़िक्र छोड़ कर बिना घबराए हुए 45 वर्ष की उम्र तक क्रिकेट खेलनी चाहिए और 110 के करीब शतक बनाने चाहिए। शोएब अख्तर की यह बातें पढ़ने में थोड़ा असंभव जरूर लगती हैं लेकिन फिर विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी जिद से किसी भी स्तिथि पर विजय पा सकते हैं।
जून में विराट कोहली को इंग्लैंड में टेस्ट मैच भी खेलना है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि विराट कोहली इस मैच में कैसा खेल दिखा पाते हैं। इसके अलावा अक्टूबर के महीने में टी20 विश्व कप का भी आयोजन भी किया जाना है और इससे पहले विराट कोहली का फॉर्म में लौटना काफी आवश्यक है।