पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टी20 मैचों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि दो देशों के बीच टी20 बाइलेटरल सीरीज में टी20 मैच करवाने का कोई फायदा नहीं है और इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी को यह सलाह भी दी है कि सभी देशों को सिर्फ टी20 विश्व कप में ही भाग लेना चाहिए।
रवि शास्त्री ने कहा है कि हर देश को अपना टी20 लीग करवाने की इजाजत है और कई देश तो ऐसा कर भी रहे हैं। भारत की बात की जाए तो यहाँ पर आईपीएल नामक टी20 लीग खेला जाता है जो कि विश्व का सबसे बड़ा टी20 लीग है और कई देशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं।
ठीक इसी तरह सभी खिलाड़ी अलग अलग देशों में होने वाले टी20 लीग में भाग लें और हर दो साल बाद एक टी20 विश्व कप का आयोजन हो जहां खिलाड़ी अपने अपने देशों के लिए खेलते हुए नजर आएं। रवि शास्त्री के अनुसार ऐसा करना ही ज्यादा हितकारी साबित होगा सभी के लिए।
इसके अलावा पूर्व भारतीय कोच ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में न जाने कितने ही टी20 बाइलेटरल सीरीज खेले गए हैं लेकिन उनमें खेले गए मैच कौन याद रखता है। वहीं विश्व कप को हर कोई याद रखता है और बड़ी दिलचस्पी के साथ इसे देखता भी है।
कुछ दिनों बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ भी एक टी20 सीरीज खेलने जा रही है जहां कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे और यह मुकाबले 9 जून से लेकर 19 जून तक खेले जाने वाले हैं।
