हार्दिक पांड्या भारत के ही नही बल्कि पूरे विश्व के खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक है जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के सभी लोग फैन है। उन्होंने कई मैचो मे इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जिताए है। वो बल्ले के साथ साथ गेंद से भी अपना योगदान दे देते है और इसी कारण उन्हें भारत का भरोसेमंद ऑल राउंडर माना जाता है।
उन्हें इस आईपीएल के सीजन मे गुजरात टाइटन्स की टीम ने ड्राफ्ट पिक मे ले लिया था और उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया गया था और हार्दिक भी गुजरात की मैनेजमेंट के भरोसे पर खड़े उतरे। उन्होंने वापसी करते हुए कमाल की कप्तानी करी और गुजरात को उनके पहले ही सीजन मे विजय बना दिया ल, वो भी तब जब लोग गुजरात की टीम पर इतना भरोसा नही दिखा रहे थे।
हार्दिक ने पूरे आईपीएल मे खुद भी कमाल का प्रदर्शन किया और अपने खेले हुए 15 परियो मे कुल 487 बनाए जोकि 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट के साथ आये थे। उन्होंने इसके साथ साथ कुल 8 विकेट भी चटकाई। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना भी गया है और वो कई महीनों बाद टीम इंडिया मे वापसी करेंगे।
उनके वापिस आने से टीम को संतुलन मिलने में आसानी होगी और आगे जाकर वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया को बहुत फायदा होगा। इसी चीज को लेकर गुजरात टाइटन्स के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था जिसमे हार्दिक अपनी वापसी के बारे में बताते दिखे। उन्होंने कहा कि बहुत लोगो को लगता है कि उन्हें ड्राप किया गया था मगर ऐसा कुछ नही है क्यूंकि उन्होंने ही ऑफ लिया हुआ था।
उन्होंने आगे बीसीसीआई को ध्यानवाद किया कि उन्होंने उन्हें इतने दिन तक आराम दिया वो भी बिना किसी प्रेशर के। वो आगे कहते हुए नज़र आये की पुराना हार्दिक वापिस आएगा। अब फैन्स भी वापिस आगए है और यही समय है उनकी भी वापसी का। आगे बहुत से मैच खेले जाने है और वो उसी पर ध्यान दे रहे है ताकि जो वो अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए किए है वो मैं अपने देश के लिए भी कर पाए।
