2019 विश्वकप का फाइनल मुकाबला एक बहुत ही रोमांचक फाइनल मुकाबला था जहा इंग्लैंड ने सुपर ओवर के रोमांच से भरे मुकाबले में सुपर ओवर के भी टाई हो जाने पर न्यूजीलैंड को हराया। यह मुकाबला आज भी क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए और उनको हैरान कर देने के लिए काफी हैं।
इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में काफी रोमांच और अविश्वनीय घटनाए हुई थी। इसी में से एक घटना वर्तमान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट मैच के दौरान फिर से घटित हो गए और जिसे देख कर क्रिकेट फैंस तो क्रिकेट फैंस खुद खिलाड़ी भी अपनी हंसी नही रोक पाए।
दरअसल 2019 के विश्वकप के फाइनल मुकाबले में जब सिर्फ 3 गेंदों पर 9 रनो की जरूरत थी तो उस समय बेन स्टोक्स ने 2 रन दौड़ने के लिए एक शॉट लगाया था वह दूसरा रन पूरा करने वाले थे लेकिन उसी समय फील्डर द्वारा फेंका गया थ्रो उनके शरीर के लग कर चली गई और बॉल बाउंड्री को पार कर गई। इस प्रकार उन्हे 6 रन मिल गए।
इस घटना के बाद से ही मैच पलटा था और न्यूजीलैंड के हाथो से यही से मैच निकल गया और वह विश्वकप नही जीत पाए थे। उसके बाद इस घटना का काफी विरोध और आलोचना भी हुई थी। वैसी ही एक घटना आज के मुकाबले में हुई। हैरान कर देने वाली बात बल्लेबाज और गेंदबाज भी वही जो की विश्वकप के फाइनल में थे।
आज की मैच में जो रूट द्वारा एक रन लेने के लिए ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शॉट मारा गया सामने खड़े बेन स्टोक्स रन के लिए भागे लेकिन रूट ने मना कर दिया और वह आधे मैदान से वापस दौड़ गए। इस दौरान फील्डर द्वारा फेंका गया थ्रो बेन स्टोक्स के लगकर बाउंड्री की तरफ जाने लगा। बेन स्टोक्स ने इसके बाद कुछ वैसा ही एक्शन किया जैसा उन्होंने 2019 विश्वकप के दौरान किया था।
इसके बाद मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ी और फैंस हसने लगे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी अब हर तरफ वायरल होने लग गया।
If you know, you know 😅
— England Cricket (@englandcricket) June 4, 2022
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/ZyIcvwkk8B