युजवेंद्र चहल एक कमाल के लेग स्पिनर है जिन्होंने दुनिया भर के लगभग सभी बल्लेबाजो को अपनी फिरकी मे फसाया है। वो पिछले कई सालों से लगातार टीम इंडिया के अहम अंग बने हुए है और उनकी समय समय पर विकेट चटकने वाली आदत उनको काफी अच्छा गेंदबाज़ बनाती है।
वो इस वक़्त कमाल के फॉर्म मे भी है और अभी खत्म हुए आईपीएल मे उन्होंने शानदार गेंदबाजी करी थी। उन्होंने इस सीजन अपने खेले हुए 17 मैचो मे कुल 27 विकेटे चटकाई थी और पर्पल कैप अपने नाम किया था। उनको नीलामी मे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6.5 करोड़ मे खरीदा था और चहल उनके भरोसे पर पूरे तरीके से खड़े उतरे।
इस आईपीएल से पहले उनके लिए सब चीजें इतनी सही नही चल रही थी और उन्होंने इस आईपीएल मे अपना फॉर्म वापिस हासिल किया है और टीम इंडिया और फैंस को भी उम्मीद है कि वो ये फॉर्म जारी रखेंगे क्यूंकि इस साल आगे जाकर टी20 वर्ल्ड कप भी है और उनका अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है।
हालांकि चहल गेंदबाज़ी के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और वहा भी अपने फैंस का काफी मनोरंजन करते है। वो लगातार कुछ पोस्ट शेयर करके सुर्खिया बटोरते रहते है। वो सोशल मीडिया हो या मैदान हमेशा कुछ मज़ाकिया काम करते रहते है। उन्होंने हाल मे ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमे वो एक लौकी लेकर खड़े हुए थे।
वो लौकी को ही बल्ले की तरह पकड़ कर पोज़ कर रहे थे। इसी पोस्ट पर युवराज सिंह ने मज़ाकिया कमेंट करते हुए लिखा कि लौकी का साइज यूजेन्द्र चहल के जितना ही है और अब उनके इस कमेंट पर लोग काफी ठहाके मार रहे है और ये कमेंट भी काफी वायरल हो रहा है। युवराज सिंह भी सोशल मीडिया पर थोड़े एक्टिव रहते है और और वो ऐसे ऐसे माजक करते रहते है।
