गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब के युवा खिलाड़ी रौनक वाघेला को होने वाले भारत साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का नेट बॉलर बनाया गया है। यह खिलाड़ी एक बाएं हाथ का स्पिनर है जो अलग अलग जगहों पर खेल कर इतनी छोटी उम्र में ही अपना नाम बना चुका है।
रौनक वाघेला ने इसके बारे में बात करते हुए कहा है कि इस दौरान उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को भी मिला है। उन्होंने इस टीम के खिलाड़ियों और बाकि सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि वो सब स्वभाव के काफी अच्छे हैं और उन्होंने रौनक के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया।
इन अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स के साथ वक़्त बिताना इस युवा गेंदबाज के लिए आगे काफी फायदेमंद साबित होगा इतना तो तय है और खुद रौनक वाघेला भी इस बात को मानते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा खिलाड़ी आगे चल कर क्या कारनामें कर पाता है।
भारत की टीम 9 जून से 19 जून तक 3 टी20 मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलने जा रही है। इस सीरीज से कई बड़े खिलाड़ी अनुपस्थित होंगे और कई युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाने वाला है।
आने वाले कुछ महीनों में टी20 विश्व कप भी शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारी को देखते हुए अब के बाद सभी टी20 मैच भारत के लिए अहम रोल अदा करने वाले हैं। भारत की टीम अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी है और इस सीरीज का पहला टी20 मैच जीत कर इतिहास में नाम अंकित करना जरूर चाहेगी।
