टी20 विश्व कप कुछ ही महीनों बाद शुरू होने वाला है और अब समय आ चुका है कि भारतीय टीम अपनी सभी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर कर ले और पूरी मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेने की भरपूर कोशिश करे।
भारतीय टीम की सफलता के लिए यह जरुरी है कि उनके तीन मुख्य बल्लेबाज जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शामिल हैं, अपना बेस्ट प्रदर्शन करें।
पिछली कई मुख्य आईसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम ने अपने फैंस को निराश ही किया है और कई मौकों पर कप जीतने से चूक गए। अब जा कर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके कपिल देव ने इन तीनों खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन्हें जरुरत के समय रन्स बनाने होंगे।
कई बार ऐसा हो चुका है जब टीम को इनकी बल्लेबाज़ी की जरुरत होती है लेकिन ये उस वक़्त असफल हो जाते हैं। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ी बाहर बैठे हैं जो कि टीम में आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उतावले हैं।
या तो ये तीनों खिलाड़ी अपना अप्रोच बदल लें टी20 के प्रति नहीं तो इन्हें भविष्य में अपनी जगह गवानी पड़ सकती है। कपिल देव ने इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों को यह सलाह भी दी है कि वो अभी से टी20 विश्व कप के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर लें।
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप अक्टूबर माह में शुरू होने वाला है और यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जिसमें कुल 16 देश भाग लेने वाले हैं।