गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने हाल ही में अपने कप्तान हार्दिक पांड्या की जम कर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था तब वह काफी निराश थे और वैसे मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़ कर उन पर भरोसा दिखाया था और उनकी मदद की थी।
रिद्धिमान साहा के अनुसार जब हार्दिक पांड्या उनके पास आये और कहा था कि आप हमारे टीम के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे तब रिद्धिमान साहा का खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौट आया था। इससे पहले का वक़्त रिद्धिमान साहा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था।
वह एक जर्नलिस्ट की वजह से अपने जीवन में काफी परेशान थे और उन्हें काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था। इन विवादों की ही वजह से उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह भी गवानी पड़ गयी थी। लेकिन इस बार के आईपीएल में उन्होंने मौके का सही फायदा उठाया और अपने सभी आलोचकों को बल्ले से उचित जवाब भी दे दिया।
रिद्धिमान साहा ने आगे यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या एक अलग ही तरह के कप्तान हैं। उनकी टीम में सभी वैसे खिलाड़ी थे जिनकी पुरानी टीम ने उनका साथ छोड़ दिया था पर हार्दिक ने ऐसे खिलाड़ियों के ही दम पर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया और अपने पहले ही सीजन इतिहास रच दिया।
कई लोग रिद्धिमान साहा को गुजरात की टीम में शामिल किये जाने का मजाक भी बना रहे थे लेकिन अब जब गुजरात टाइटन्स अपने पहले ही सीजन विजेता बन चुकी है तब ये आलोचक कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं।