आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वह रणजी में मुंबई के लिए खेल रहे ही और अपनी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान करते हुए फैंस का दिल जीत रहे है।
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने मुम्बई और उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 205 गेंदों में 153 रनो की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्हेंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक उनके द्वारा लगाए गए सभी 7 शतक को 150 से अधिक रनो में तब्दील किया।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2021–22 के सीजन में उनके द्वारा खेली गई अबतक की 5 पारियों में ही 704 रन बना डाले जिसमे तीन शतक शामिल है। साथ ही सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा करते हुए डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वाधिक औसत प्राप्त कर लिया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रनो के लिए सरफराज ने 80.42 के औसत से बल्लेबाजी की वही सर डॉन ब्रैडमैन इस सूची में टॉप पर है जिनका औसत 95.14 का है। सरफराज खान की इस बेहतरीन प्रदर्शन के फैंस सोशल मीडिया पर दीवाने हो गए और उनकी तारीफ में काफी ट्वीट्स किया।
Averaging 80+ in First Class Cricket, deserves to play for India in Tests 🔥🇮🇳👏
— OPJAT33 (@OPJAT333) June 7, 2022
Sarfaraz Khan currently has more than 2,200 first-class runs at an average over 80 with 7 hundreds.
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) June 7, 2022
None of his previous six hundreds have ended below 150. Two double hundreds, one triple hundred and two 150-plus scores.
What a talent! pic.twitter.com/Hku5mLi8Nc
Sarfaraz Khan is the first player in the history to have all of his first 7 FC tons in excess of 150
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) June 7, 2022
अगर सरफराज इसी ही फॉर्म को बरकारा रखते है तो उन्हे जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले सरफराज को भारतीय टीम में कब तक मौका मिल पाएगा।