कप्तान के रूप में एक नई टीम के साथ टाटा आईपीएल के पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में उस खिलाड़ी का जिक्र किया है जो उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफ़र हैं।
फैन्स को ऐसा लगता था कि शायद एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली इत्यादि जैसे दिग्गज ही हार्दिक पांड्या के पसंदीदा खिलाड़ी रहे होंगे पर यह बात पूरी तरह सच नहीं है। हार्दिक ने कहा कि उन्हें विराट कोहली, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर काफी ज्यादा पसंद हैं।
परंतु जब बात सबसे फेवरेट खिलाड़ी की आती है तो यह शांत स्वभाव का पूर्व भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ही हार्दिक की लिस्ट में सबसे ऊपरी स्थान पर मौजूद है। हार्दिक पांड्या के अनुसार वह बचपन से ही वसीम जाफ़र को पसंद करते आए हैं।
और बड़े होते वक़्त उन्होंने वसीम जाफ़र को खेलते हुए देख काफी कुछ सीखा भी है। आपको बता दें कि वसीम जाफ़र एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 14 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।
इसके अलावा वह रणजी ट्रॉफी में मुम्बई की कप्तानी भी कर चुके हैं और अपने नेतृत्व में उन्होंने मुम्बई को यह ट्रॉफी भी जितवाया है। हार्दिक पांड्या के इस बयान के बाद फैन्स थोड़े आश्चर्यचकित जरूर हैं परंतु कहते हैं ना कि क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी संभव है।