इंग्लैंड की टेस्ट टीम अभी बदलाब के दौर मे है जहाँ टीम के पुराने कप्तान और कोच ने इस्तीफा दे दिया है। बेन स्टोक्स को टीम का नया कप्तान बनाया गया है वही ब्रेंडन मैकलम टीम के नए हेड कोच है। टीम पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा ही संघर्ष कर रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज हारने के बाद ये बड़े फैसले लिए गए।
बेन स्टोक्स के लिए कप्तानी का सफर शानदार तरीके से शुरु हुआ है और पहले टेस्ट मैच मे इंग्लैड की टीम ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पहले इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी थी और जब चौथे पारी मे जरूरत पड़ी तो सभी बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इसी टेस्ट मैच मे कई सारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्ही खिलाड़ियों मे से एक है बेन फोक्स जिन्होंने चौथे पारी मे रुट के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और खुद भी 32 रन बनाए जोकि काफी अहम थे। उन्होंने पूरे मैच के दौरान काफी अच्छी विकेटकीपिंग भी की और काफी मुश्किल कैचो को पकड़ा।
इसी चीज को लेकर उनके कप्तान बेन स्टोक्स भी उनकी खूब तारीफ करते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि फोक्स दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर है और ये बात सिर्फ वो नही कह रहे बल्कि ये सबका मानना है। उन्होंने आगे कहा कि वो इंग्लैंड के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे है जोकि वो अपने काउंटी के लिए नही करते है।
उन्होंने आगे तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अंतिम मे बल्लेबाज़ी करी वो तारीफ योग्य है और पूरे मैच मे जिस प्रकार उन्होंने विकेटकीपिंग की वो तो अब्बल दर्जे की थी। उन्होंने मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना दिया और उनके जैसे विकेटकीपर होने से बहुत आत्मविश्वास मिलता है और गेंदबाज़ों को भी विश्वास रहता है कि 10 में 9 बार वो मौको को लपक लेंगे।