भारतीय क्रिकेट टीम आज 9 जून से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली में खेलेगी। लेकिन इस पहले मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया जब टीम के कप्तान केएल राहुल इस श्रृंखला से चोट के कारण बाहर हो गए।
इस सीरीज में भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने उतरी है और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई लेकिन अब यह जिम्मेदारी विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है। ऋषभ पंत ने आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल की कमान अच्छे से संभाली थी ऐसे में राष्ट्रीय टीम की कमान संभालना उनके लिए नई चुनौती है।
वही दूसरी ओर केएल राहुल इंजरी के कारण सीरीज से बाहर होने पर दुखी हो गए और उन्होंने अपना दर्द अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बयां किया। केएल राहुल ने अपनी पोस्ट में लिखा की “मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन आज मेरे सामने एक नई चुनौती है। अपने घर में पहली बार ही टीम की कप्तानी नही कर पाने से मैं निराश हूं।”
केएल राहुल ने आगे लिखा की “अपनी टीम के खिलाड़ियों को मेरा पूरा समर्थन है। आप सभी के सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। ऋषभ और टीम को इस सीरीज के लिए शुभकामना। आप सभी से जल्द ही मुलाकात होगी।” वही अगर आज भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह लगातार 13 मुकाबले जीतकर इतिहास रचेगी।