आज दिल्ली में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 211 रनों का लक्ष्य रख दिया।
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। 14वें ओवर में जब ऋषभ पन्त और श्रेयस ऐय्यर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कागिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे तब उस ओवर की पहली गेंद को श्रेयस ऐय्यर ने रक्षात्मक रूप से खेला।
जिसके बाद ऋषभ पन्त ने सिंगल लेने की इक्षा दिखाई और क्रीज से थोड़ा बाहर गए। फील्डिंग कर रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी स्टब्स जो कि अपना पहला मैच खेल रहे हैं उन्होंने पन्त को रन आउट करने की कोशिश की लेकिन उनकी फेंकी गयी गेंद स्टंप्स और वहां मौजूद खिलाड़ी के ऊपर से चला गया।
इस दौरान पन्त एक बार रबाडा से टकराए और वापस खुद को रन आउट होने से बचाने के लिए स्टब्स से भी टकराए और उसके बाद वहीं गिर पड़े। ऐसी विचित्र घटना एक के बाद एक उस दौरान हुई की वहां मौजूद कई लोग हैरान रह गए।
इस तरह से भारत के कप्तान ऋषभ पन्त अपने पहले ही मैच में 0 पर आउट होने से किसी तरह बच पाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा बाकि बल्लेबाजों ने भी जरुरी योगदान दिए।
अंत में हार्दिक पांड्या मात्र 12 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर थोड़ा और बेहतर करने में कामयाब रहे। भारत की टीम यदि यह मैच जीत जाती है तो यह टीम लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
Comedy of errors.
— BRAD PITT (@imsubm7) June 9, 2022
#INDvsSA pic.twitter.com/fHe0XhGw21