किलर डेविड मिलर, गुजरात टाइटंस को अपना पहला
आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर ने अपने आईपीएल वाली फॉर्म को इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी रखते हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से हरा डाला।
डेविड मिलर ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए सिर्फ 31गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक मुश्किल दिख रहे मुकाबले में आसान सी जीत दिलाई। इस जीत से 5 मैचों की सिरीज में साउथ अफ्रीका ने 1–0 से बढ़त हासिल कर ली।
यह साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा और सफल रन चेस था। इस पारी के लिए मिलर ने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता और इस खिताब के साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी 20 में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने। उनके नाम अब 8 मैन ऑफ द मैच खिताब है।
कल के मैच में मिलर का साथ रस्सी वेन डर ने दिया। उन्होंने 46 गेंदों में नाबाद 75 रनो की पारी खेली और मिलर के साथ 131 रनो की साझेदारी की और जीत हासिल की। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इन दोनो खिलाडियों की इस पारी की तारीफ की।