भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में हार का मुंह देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की गई लेकिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और भारत को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए जीत के हीरो रहे डेविड मिलर और रसी वेन डर दुस्से की पारियों ने भारत द्वारा दिए गए 212 रनो के विशाल लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते हुए ही जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मुकाबले में फ्लॉप रही।
वही भारत के लिए बल्लेबाजों का प्रदर्शन एक अच्छा पॉइंट रहा। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। अय्यर और पंत ने मध्यक्रम तो वही पांड्या ने फिनिशर की अच्छी भूमिका निभाई। लेकिन हार्दिक पांड्या का कल के मैच में लिया गया एक फैसला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल कल के मैच में अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक जो की आईपीएल मे बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे है को अंतिम गेंद के लिए स्ट्राइक देने से इंकार कर दिया। हालंकि पांड्या ने भी 12 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन दिनेश कार्तिक को अंतिम गेंद के लिए स्ट्राइक नही देना गलत नजर आया।
इस पर पांड्या की आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक बड़ी बात कहते हुए हार्दिक के फैसले को गलत बताया। आशीष नेहरा ने मजाकिया ढंग में इसके बारे में कहा की “हार्दिक को उस गेंद पर सिंगल लेना चाहिए था क्योंकि दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक खड़े थे, मैं नहीं।”
