कल भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारत की ओर से ऋषभ पन्त ने कप्तानी का जिम्मा संभाला हुआ था। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 211 रनों का लक्ष्य रखा था जो कि एक बड़ा लक्ष्य था।
लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की हिम्मत और दिलेरी इस लक्ष्य से भी ज्यादा बड़ी थी। डेविड मिलर और रासि वान दर दुसें की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस हार के साथ ऋषभ पन्त ने एक कप्तान के रूप में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने भी 2017 में बतौर कप्तान अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध गवाया था। इसके अलावा भी इन दोनों कप्तानों में कई समानताएं हैं।
दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं, दोनों ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में 29 रन बनाए और ये दोनों मैच भारतीय टीम 7 विकेट से हार गयी। इतनी बातों का मिलना वाकई एक अजीब और हैरान कर देने वाला इत्तेफाक है।
यह टी20 सीरीज 19 जुन तक खेली जाएगी और इसमें अभी 4 मैच और शेष हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से बहुत निराश किया और इतने बड़े लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रहे।