रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाईनल मैच के तीसरे दिन कर्नाटक टीम के कप्तान मनीष पांडे विकेट कीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आए।
मनीष पांडे को ऐसा तब करना पड़ गया जब उनकी टीम के विकेट कीपर श्रीनिवास शरथ चोटिल हो जाने की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे जिसके बाद खुद कप्तान ने इस जिम्मेदारी को उठाने का निर्णय लिया।
चोटिल होने से पहले जब उत्तर प्रदेश की बल्लेबाज़ी चल रही थी तब श्रीनिवास शरथ ने 5 महत्वपूर्ण कैच भी लिए थे। पहली इनिंग में कर्नाटक की टीम ने 253 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 155 रनों पर ही सिमट गयी।
दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक की टीम को केवल 114 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने 213 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
अब उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार के दिन दूसरे सेमीफाइनल में मुम्बई से भिड़ती हुई नजर आएगी। जबकि 22 जून को रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच बंगलुरू में खेला जाने वाला है और ट्रॉफी के लिए कौन-कौन सी टीम एक दूसरे से टकराती हुई दिखेगी इसका फैसला अभी होना बाक़ी है।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुम्बई की टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है और इस टीम ने अब तक काफी अद्भुत खेल दिखाया है। उत्तर प्रदेश के लिए मुम्बई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।