आईपीएल 2022 मे सभी ने अनेको युवाओ को अपना छाप छोड़ते हुए देखा। इस सीजन 2 नई टीमो के आने के कारण बहुत से युवा खिलाड़ियों को लगतार मौका मिला और उन्होंने इस मौके का जमकर इस्तेमाल किया। बहुत से युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस और एक्सपर्ट के दिल मे अपनी जगह बना ली है।
उन्ही खिलाड़ियो मे से एक है मोहसिन खान जिन्हें लखनऊ की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। उन्होंने इस सीजन 9 मैच खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 14 विकेटे चटकाई। उनकी इकॉनमी रेट मात्र 5.97 की थी और वो इस लीग के दूसरे खिफ़ायती गेंदबाज़ थे।
इसी चीज को लेकर उनके कोच ने बताया कि जब ऑक्शन हो रहा था तो वो और मोहम्मद शमी उनके फार्म हाउस पर ही मौजूद थे। शमी और मोहसिन के कोच एक ही है। जब मोहसिन को खरीदा गया तो शमी ने कहा कि अगर वो उन्हें 4 महीने देते है तो वो मोहसिन को इंडिया के सर्वश्रेष्ट ऑल राउंडर बना देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि के राहुल ने भी कहा है कि मोहसिन को गेम की काफी अच्छी समझ है। उन्होंने आगे शमी की तारीफ करते हुए कहा कि आपको अच्छा गेंदबाज़ होने के लिए अच्छी समझ होनी चाहिए और ये पता होना चाहिए कि कौनसे बालेबाज़ के सामने कैसी गेंदबाज़ी करनी है और शमी मे ये गुण है। उन्होंने आगे कहा कि शमी अब एक बहुत बड़े गेंदबाज़ है फिर भी हमेशा युवाओ की मदद करने के लिए तैयार रहते है।
