भारतीय क्रिकेट टीम अब आईपीएल के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम इस साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुट गई है। इस वर्ष के आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी साथ ही दूसरी टीमों के साथ सीरीज में भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक होगा।
इसी बीच एक दिलचस्प बात यह देखने लायक होगी की सेलेक्टर्स भारतीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुन्दर में से किस खिलाड़ी को विश्वकप में मौका देंगे। वॉशिंगटन सुन्दर 2021 टी 20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। अश्विन ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया था।
वही न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने इन दोनो खिलाड़ियों के लिए अपनी राय रखी। डेनियल विटोरी ने बताया कि इन दोनो खिलाड़ियों में से कोन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। डेनियल विटोरी ने अश्विन को सुन्दर से ऊपर विश्वकप की स्क्वाड में जगह दी।
डेनियल विटोरी ने कहा की “अश्विन के पास सुंदर से ज्यादा विकल्प है। अश्विन कैरम बाल, ऑफ स्पिन और लेग स्पिन भी कर सकते है लेकिन सुंदर के पास इतने वैरिएशन नही है। साथ ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया में अपनी इस गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।”
अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 विकेट लिए साथ ही बल्ले से भी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही वॉशिंगटन सुन्दर ने सिर्फ 6 विकेट लिए और इंजरी के कारण ज्यादा मुकाबले नही खेल पाए। ऐसे में अश्विन को सुन्दर के स्थान पर रखना फायदेमंद होगा।
