भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो विश्व क्रिकेट में हर तरफ फैंस का अलग ही माहौल होता हैं। यह दोनो टीमें सिर्फ बड़े मंच पर ही एक दूसरे के सामने आती है। ओडीआई विश्वकप में पाकिस्तान की टीम आज तक भारत को नही हरा पाई है।
ऐसे में 2023 में भारत में होने वाले विश्वकप में दोनो टीमों के बीच का मुकाबला बड़ा रोमांचक होगा। लेकिन हाल की स्थितिया कुछ ऐसी हो गई है की पाकिस्तान विश्वकप में अपनी जगह नही बना पाए। दरअसल पाकिस्तान की स्थिति आईसीसी की विश्व कप टेबल में अच्छी नहीं है और वह निचली टीमों के साथ है।
आईसीसी के नियमो के अनुसार इस टेबल की टॉप 7 टीमें और विश्वकप को होस्ट करने वाली टीम विश्वकप के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर जाएगी। वही दूसरी और बाकी बची टीमों को इसके लिए सहयोगी 5 टीमों से मुकाबला करना होगा। इस प्रकार विश्व कप की 10 टीमों का चयन होगा।
वहीं पाकिस्तान के साथ वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीम भी इस टेबल में निचले स्थानों पर है। इन टीमों को भविष्य में खेले जाने वाले सभी ओडीआई मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वही इस टेबल में टॉप पर बांग्लादेश की टीम है और दूसरे स्थान पर इंग्लैड को टीम। 2023 विश्वकप भारत में खेला जाएगा।
