आज मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद दुनिया में कभी किसी क्रिकेट के फैन ने नहीं की होगी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग करने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन ने आज गेंदबाज बनने का हिम्मत भरा फैसला किया।
आज से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में निकोलस पूरन ने केवल 3 गेंदे ही फेंकी थी जिस पर उन्हें कुल 6 रन खाने पड़े थे। आज पाकिस्तान के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने अपने कुल 10 ओवर्स फेंके।
जिसमें उन्होंने 4.8 की इकोनॉमी के साथ 48 रन ही दिए और पाकिस्तान की टीम के 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। निकोलस पूरन ने फखर जमान, इमाम उल हक़, रिजवान और मोहम्मद हैरिस जैसे बल्लेबाजों का शिकार किया।
शायद खुद निकोलस पूरन को भी अंदाजा नहीं होगा कि वो आज इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर जाएंगे। वैसे वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह एक ख़ुशी की बात है क्योंकि आगे विश्व कप भी आने वाला है।
ऐसे में अगर वेस्टइंडीज के लिए पहले से विस्फोटक बल्लेबाज़ी और विकेट कीपिंग करने वाला खिलाड़ी एक खतरनाक गेंदबाज भी बन जाए तो ऐसे में भला किस टीम को फायदा नहीं होगा।
इससे पहले हुए 2 एकदिवसीय मैचों को पाकिस्तान की टीम ने जीता था और वो पहले ही इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुके हैं। आज का मैच फ़िलहाल डस्ट स्टॉर्म की वजह से रुका हुआ है और देखना होगा कि यह खेल कितनी देर तक प्रभावित रहता है।
