रविवार को हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ गया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया।
भारत के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 148 रनों का ही लक्ष्य रख पाने में कामयाब रहे जिसे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में पा लिया और 4 विकेट से इस मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
भारत के बल्लेबाजों ने तो इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया ही पर इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार के अलावा भारत के सभी गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया। भारत की ओर से स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए।
जिस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने यजुवेंद्र चहल के बारे में कई बड़ी बातें कही हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि यजुवेंद्र चहल को रक्षात्मक माइंडसेट से बाहर निकल कर अटैकिंग माइंडसेट से गेंदबाजी करनी होगी तभी उन्हें और उनकी टीम को फायदा होगा।
इसके अलावा गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी स्पीड में भी वेरिएशन्स लाने चाहिए। वह सोचते हैं कि हर बार टाइट गेंदबाजी करेंगे तो उन्हें विकेट मिल जाएगा पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अगर चहल 4 ओवर में 40-50 रन्स भी लुटाते हैं पर 3 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो यह सही है। लेकिन आप इतने रन लुटा कर भी केवल 1 विकेट लें तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं है टीम के लिए।
