ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। उन्होन हाल ही एक इंटरव्यू में ईस बारे में कहा। गौरतलब है की मिचेल स्टार्क ने अपना पिछला आईपीएल सत्र 2015 में खेला था।
मिचेल स्टार्क आईपीएल में अबतक 27 मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। लेकिन पीछले कुछ सालो से वो आईपीएल मैं भाग नहीं ले रहे है। ऐसे में मेगा ऑक्शन के साथ वो आईपीएल में वापसी कर सकते है।
इंटरव्यू के दौरन मिशेल स्टार्क ने कहा की “मैंने अभी तक इसके बारे में निश्चय नहीं है। मैं काफ़ी लंबे समय से आईपीएल में खेला नहीं हूं। मैंने अपने पिछले आईपीएल मैच लगभाग 6 साल पहले खेला था और इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी आ रहा है, इस लिए मैं आईपीएल में भाग लेने की सोच रहा हूं।
इस बार आईपीएल में दो नई टीम शामिल हुई है। 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में होगा। मिचेल स्टार्क भी काफ़ी टाइम से फॉर्म में है।
अभी वो इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ का हिस्सा है और वहा उनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है। मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले हे और 15 विकेट लिए हैं।
31 साल के स्टार्क का इंटरनेशनल करियर अच्छा रहा है। वह आईपीएल मैं टीम के लिए एक मुख्य गेंदबाज के रूप में सामने आ सकते हे। ऐसे में बहुत सी आईपीएल फ्रेंचाइजी स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास जरूर करेगी और वह आईपीएल के लिए एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते है ।
