इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रुट ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के खिलाफ एक जबरदस्त रिवर्स स्कूप शॉट लगा कर सोशल मिडिया पर आज काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
इस रिवर्स स्कूप शॉट में सबसे खास बात यह है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार ठीक ऐसा ही रिवर्स स्कूप शॉट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर टेस्ट मैच के दौरान ही लगाया था।
और संयोग से उस वक़्त जो रुट फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दिन जो रुट ने जिस तरह ऋषभ पन्त को रिवर्स स्कूप शॉट लगाते देखा था ठीक वैसा ही शॉट आज उन्होंने खुद लगा दिया और गेंदबाज को हक्का बक्का कर दिया।
इस शॉट को देखने के बाद कई फैन्स को ऋषभ पन्त के उस शॉट की याद आ गयी और सोशल मीडिया पर यह विषय तुरंत छा गया। नॉटिंघम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 553 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में डी मिचेल और टॉम ब्लन्डेल ने शानदार शतक लगा कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी 539 का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की।
इंग्लैंड की ओर से ओली पोप और जो रुट ने भी बेहतरीन शतक लगाते हुए इस मैच को बराबरी का बनाए रखा। अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 114 का है। इस टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और अब ऐसा लगता है कि यह मैच ड्रॉ ही होने की ओर अग्रसर है।
This should be illegal.#ENGvNZ pic.twitter.com/c5NGwi10T1
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 13, 2022
