साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टी20 श्रृंखला मे भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है जहाँ इस सीरीज मे उनसे बहुत उम्मीदे थी मगर भरतीय टीम सीरीज के पहले दोनों मुकाबले हार गई है। इस सीरीज की शुरुवात से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के कगार पर थी।
हालांकि पहला मैच हारने के कारण वो ऐसा करने मे असफल रहे और लगातार 13 टी20 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड नहीं बना पाए। इस सीरीज मे टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और बुमराह जैसे खिलाडियों को रेस्ट दिया है वही हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी टीम मे वापसी कर रहे है।
इस सीरीज मे रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण के एल राहुल को कप्तान बनाया गया था मगर सीरीज शुरू होने से 2 दिन पहले खबर आयी की के एल राहुल चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बहार हो गए है। इसी कारण ऋषभ पन्त को टीम का कप्तान बनाया गया है और टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या टीम के उप कप्तान है।
सीरीज के पहले मैच मे टीम इंडिया ने 200 से भी ज्यादा का लक्ष्य दिया था मगर साउथ अफ्रीका ने वो बड़ा लक्ष्य भी आराम से चेज़ कर लिया था और इंडिया को 7 विकटो से हार थमा दी थी। दूसरे मैच मे भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और इस मैच मे भारत का कोई बल्लेबाज़ नही टिक पाया और अंत मे जाकर कार्तिक की एक तेज पारी के कारण टीम एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच गयी थी मगर इसे भी साउथ अफ्रीका ने आराम से चेज़ कर लिया था।
इसी कारण अब इंडिया को तीसरा मैच जीतना काफी जरुरी होगया है और ऐसा लग रहा है कि ख़राब प्रदर्शन के कारण शायद टीम इस मैच के लिए कुछ बदलाब करे और इसी चीज को लेकर जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि तीसरे मैच मे उमरान मालिक को मौका देना चाहिए उसी पर गावस्कर बोले की अंतिम बार जब वो किसी भारतीय खिलाड़ी को देखने के लिए उत्सुक थे तो वो थे सचिन तेंदुलकर और अब उसके बाद वो मालिक को देखने के लिए उत्सुक है।
उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि उमरान को खिलाना चाहिए लेकिन टीम शायद इस मैच मे नही खिलाये और सोचे की ये मैच जीत कर अगले मैच मे नयी चीजे कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये चीज इस पर भी निर्भर करेगी की पिच कैसी है और वो उसी के हिसाब से टीम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वो एक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है और उनके खेलने से टीम को बहुत फायदा होगा।