इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रुट आजकल बहुत ही अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह दो टेस्ट मैचों में लगतार 2 शतक जड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने एक शानदार शतक जड़ा और 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इससे पहले वाले टेस्ट मैच में भी जो रुट ने एक शतक जड़ा था जो कि उनके टीम इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा आवश्यक था। 119 टेस्ट मैचों की 219 परियों में जो रुट ने 10 हजार से ऊपर रन्स बना डाले हैं और सभी क्रिकेट पंडितों की नजरों में आ गए हैं।
अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ़ ने सचिन तेंदुलकर और जो रुट के बारे में एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इस बात का जवाब दिया है कि क्या जो रुट सच में सचिन तेंदुलकर द्वारा टेस्ट मैच में बनाए गए सर्वाधिक रन्स का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब हो पाएंगे।
आपको बता दें कि पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 15,921 रन्स बनाए हैं और आज तक कोई भी बल्लेबाज़ इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।
राशिद लतीफ़ ने कहा है कि ऐसा तभी संभव हो सकता जब जो रुट इसी लय में अगले 4-5 साल तक और टेस्ट खेलें। तब उनके 15 हजार से ज्यादा रन होने की पूरी संभावना है। राशिद लतीफ़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वाकई जो रुट को लंबे समय तक अपने इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना पड़ेगा, तभी वह यह रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जा सकते हैं। अपने फॉर्म को यूं बनाए रखना जो रुट के लिए एक चुनौती भरा कार्य होगा।