भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से बेहद कमजोर फॉर्म से गुजर रहे है। विराट के बल्ले से पिछले कुछ समय में अब शतक तो दूर अर्धशतक भी देखने को नही मिल रहे है। आईपीएल में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बहुत से मुकाबलों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
विराट कोहली की इस फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा हैरान कर देने वाला बयान दिया हैं। शाहिद अफरीदी ने बताया की यह अब उनपर खुदपर निर्भर करता है की वह अपना पुराना एटीट्यूड वापस लाकर पुनः विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाए या फिर अब सिर्फ टाइमपास ही करे।
शाहिद अफरीदी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा की ” क्रिकेट के खेल में एटीट्यूड मायने रखता हैं। इसके बारे में हमेशा बात करता हूं। क्या कोहली के पास अभी भी वह एटीट्यूड है या नहीं, जो एटीट्यूड पहले विराट में हुआ करता था और जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 रहना चाहता था? क्या कोहली अभी भी उसी मोटिवेशन से खेल रहे है?”
शाहिद ने आगे कहा की ” यह एक बड़ा सवाल है। उनके पास क्लास है लेकिन क्या वह अभी भी विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते है ? या फिर उन्होंने सोच लिया है की उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। और अब वह सिर्फ आराम करते हुए टाइम पास करना चाहते है? यह उनके एटीट्यूड पर निर्भर करता है।”
विराट अभी क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिए हुए है और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। वह अगले महीने होने वाली इंग्लैंड सीरीज में टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या इस ब्रेक के बाद विराट अपनी पुरानी वाली फॉर्म वापस ला सकते है या नही।