जिस तरह से टाटा आईपीएल का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, बीसीसीआई के अधिकारी एवं अन्य सदस्य टाटा आईपीएल को भविष्य में थोड़ा बदलने का प्लान बना रहे हैं। ताकि दर्शकों को और भी ज्यादा मजा आए और बीसीसीआई को थोड़ी और कमाई हो सके।
इसी से जुड़े सवाल पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कुछ अहम बातें बताई हैं। जय शाह ने कहा है कि “हम बाकि के स्टेक होल्डर्स से भी बात कर रहे हैं और इस बात पर चर्चा कर रहे कि कैसे आईपीएल की टीमें देश से बाहर जाकर विदेशी टीमों के साथ फ्रेंडली मैच खेल पाएं।”
हालांकि जय शाह ने यह भी बताया इसमें अभी काफी वक़्त लग सकता है क्योंकि इसके बारे में बात अभी शुरू ही हुई है। अलग-अलग बोर्ड से इसके लिए बात करनी होगी ताकि सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
टाटा आईपीएल में बढ़ते हुए टीमों और मैचों की वजह से संभव यह भी है कि आईपीएल को 2 फेज़ में आयोजित किया जाए जैसा कोरोना की वजह से पिछले साल किया गया था। हालांकि अभी बस इन बातों पर विचार ही हो रहे और इनमें से किसी की भी पुष्टि होनी बाक़ी है।
इन सब के अलावा बीसीसीआई की आईसीसी से भी बात चल रही है जहां बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अगर आईपीएल 2 या ढाई महीने चलता है पहले की ही तरह तो उस वक़्त कोई बड़े अंतर्राष्ट्रीय मैच ना आयोजित किये जाएं ताकि सभी मुख्य देशों के खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले सकें।
