आईपीएल

आईपीएल से हुई पीसीबी को दिक्कत, स्त्रोत के अनुसार आईपीएल के 2.5 के विंडो पर आईसीसी मीटिंग मे उठाएंगे सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है और समय के साथ साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ते जा रही है। ये लीग 2008 में शुरू हुई थी और तबसे इसके 15 सीजन हो चुके है। 15वा सीजन अभी कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ।

इस सीजन की विजेता गुजरात टाइटन्स बानी जो अपना पहला ही सीजन खेल रही थी और इस सीजन मे हमने कई सारे बदलाब भी देखे। इस बार 2 नई टीमो को इस लीग मे जोड़ा गया था और इसी कारण सभी टीमो को 2 ग्रुप मे भी बाटा गया था और अपने ग्रुप बाली टीमो से 2 मुकाबले खेलने थे और वही दूसरे ग्रुप बालो से एक मुकाबला।

इस बार आईपीएल की ब्रॉडकास्टिंनग राइट्स की भी नीलामी हुई है और आईपीएल के ब्राडकास्टिंग काफी महंगे बिके है और इसी कारण इस मामले मे आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग होगई है। आईपीएल के एक मैच की कीमत लगभग 107.5 करोड़ है क्यूंकि टीवी के राइट स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ मे खरीदे है वही वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट 20,50 करोड़ मे खरीदे है।

अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल और भी लम्बा होगा और जय शाह ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि आईसीसी के अगले एफटीपी साईकल से आईपीएल के लिए 2.5 महीनों का समय होगा ताकि सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा ले पाए। उन्होंने कहा कि इस बारे मे आईसीसी और बाकी बोर्ड से भी बात होगई है।

इसी कारण अब बहुत श्रोतो की माने जाए तो आईसीसी की मीटिंग कुछ समय मे होगी और पीसीबी इस मुद्दे को वहा उठाने वाली है और इस बारे मे वो बात करेंगे। वो क्रिकेट मे पैसे से खुश थे मगर बीसीसीआई हार साल सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर को बुक कर ले रही है और इसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट और द्विपक्षीय पर असर पड़ेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top