इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच डाला और अबतक का वन डे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना खुदका रिकॉर्ड ही तोड़ते हुए 498 रन बना डाले।
इससे पहले के वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम जी था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पारी के अंतिम 10 ओवर में 162 रन बनाए जो भी अबतक किसी भी टीम के द्वारा सर्वाधिक है।
साथ ही उन्होंने इस मैच में सर्वाधिक 26 छक्के जड़ कर अपना ही अफगानिस्तान के खिलाफ 25 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2019 में बनाया था। इंग्लैंड की इस आतिशी पारी में बहुत से बल्लेबाजों का योगदान था। इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 122 तो डेविड मलान ने 125 रन बनाए।
इसके बाद जॉस बटलर ने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 70 गेंदों में 162 रन बना डाले। बटलर ने 65 गेंदों में 150 रन बनाए जो की एबी डिविलियर्स के बाद दूसरा सबसे तेज है। अंत में आकर लियाम लिविंगस्टन ने भी 22 गेंदों में 66 रन बना डाली। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड ट्रेंड में आने लगा और फैंस ने उनकी इस प्रदर्शन की तारीफ की।