इंग्लैंड की टीम फिलहाल नीदरलैंड के दौरे पर गयी है जहाँ उन्हें तीन मैचो की ओडीआई सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम।काफी लंबे समय के बाद नेथेरलैंड के दौरे पर गयी है। अभी उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली थी और दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट मैच अपने नाम किया था।
इस मैच मे नीदरलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लिया और दूसरे ओवर मे वो जसन रॉय को आउट करने मे सफल भी रहे लेकिन फिर साल्ट और मलान ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला और 30 ओवर से कम मे ही 200 रन जोड़ दिए और दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना शतक पूरा कर लिया।
इस निभ का जमकर फायदा उठाने के लिए मॉर्गन ने बटलर को अपने ऊपर बल्लेबाज़ी करने को भेज दिया और उन्होंने भी इस निर्णय को सही साबित किया। उन्होंने मैदान पर तूफान से ला दिया क्यूंकि 70 गेंदों मे 162 रनो की तूफानी पारी खेली। इन्ही तगड़ी परियो के कारण इंग्लैंड ने ओडीआई क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर खड़ा कर दिया जोकि है 498 रन्स।
Netherlands players are searching for ball after Dawid Malan hits a huge six.#ENGvNED #NEDvENGpic.twitter.com/DAJ4troZiL
— Cricket Addictor (@AbdullahNeaz) June 17, 2022
हालांकि इसी मैच के दौरान एक थोड़ी सी मज़ाकिया घटना भी हुई। ये बात 9वे ओवर के पहले गेंद की है जब सीलर मलान को गेंदबाज़ी कर रहे थे। सीलर एक स्पिनर है जिन्होंने मलान को टॉस उप गेंद डाली और मलान ने उस गेंद को लॉन्ग ऑफ पर एक लंबा छक्का लगाया जिसके बाद गेंद सामने झारियो में चली गयी और फिर नीदरलैंड के खिलाड़ी और कुछ स्टाफ ने मिलकर उस गेंद को ढूंढा और कुछ मिनट बाद जाकर वो गेंद मिली।