साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे 5 मैचो की टी20 श्रृंखला का चौथा मुकाबला कल राजकोट के मैदान मे खेला गया जोकि भारतीय टीम के लिए एक करो या मरो वाला मुकाबला था। इस सीरीज के पहले दो मैच जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले ही बढ़त बना ली थी।
हालांकि भरतीय टीम ने तीसरा मुकाबला जीत कर अच्छी वापसी करी थी और वो चौथा मुकाबला जीत कर सीरीज को बराबर करना चाहते थे। इस मैच मे ऋषभ पंत फिर से टॉस हार गए और साउथ अफ्रीका ने इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।
टीम इंडिया की शुरुवात इतनी अच्छी नही रही और शुरू के कुछ विकेट उन्होंने जल्दी गवा दिए। हालांकि फिर हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने मिल कर टीम के पारी को संभाला और दिनेश कार्तिक ने एक तूफानी अर्धशतक बनाते हुए टीम का स्कोर 169 तक पहुँचा दिया।
स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पारी शुरू से ही डगमगा सी गयी जब चौथे ओवर की पहली गेंद पर उनके कप्तान टेम्बा बावुमा चोट लगने के कारण रिटायर आउट होगए और फिर डी कॉक भी अगले ओवर रन आउट होगए। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर ठीक नही पाया और टीम मात्र 87 रन पर सिमट गई थी।
Quotes il katharubavargalukkaga
— Deena (@myself_deena) June 17, 2022pic.twitter.com/XYPGSJxofB https://t.co/iPV6rHfyyt
ये टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी जोकि 82 रनो की थी और अब अंतिम मुकाबले मे इस सीरीज का फैसला होगा। इसी मैच के दौरान एक ध्यान देने बाली घटना हुई जब राजकोट मे आए हुए दर्शक सीएसके सीएसके के नारे लगा रहे थे और ये वीडियो अब वायरल होगयी। इसपर अब चेन्नई की टीम ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने लिखा कि क्या हमने सीएसके सीएसके सुना, चेन्नई की टीम को राजकोट से भी प्यार मिल रहा है।
