क्रिकेट खबर

टीम इंडिया का पहला टी20 प्लेइंग 11, जानिए कहां और किस हाल में हैं इसका हिस्सा रह चुके सभी खिलाड़ी

भारतीय टीम

क्रिकेट की दुनिया में आज के दौर में टी20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा मनोरंजक खेल बन गया है। फैन्स इसे देखना खूब पसंद करते हैं और अब तो आईपीएल जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग और इसके अलावा कई बड़े-छोटे लीग भी पूरी दुनिया में खेले जा रहे हैं और फैन्स की बदौलत दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड इसकी वजह से अच्छा-खासा रेवेन्यू भी जेनेरेट कर रहे हैं।

आज हम नजर डालने वाले हैं भारत की पहली टी20 टीम पर और उसमें मौजूद सभी खिलाड़ियों पर जिन्होंने भारत के लिए पहला टी20 मैच खेला था। भारत ने अपना पहला टी20 मैच सन 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला था।

भारतीय टीम में ओपनर्स की भूमिका निभाई थी दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने। सचिन तेंदुलकर आजकल मुम्बई इंडियन्स की टीम से जुड़े हुए हैं और इसके अलावा वह राजीनीति में भी सक्रिय रहे हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए कई दफ़ा नजर आ चुके हैं।

इसके अलावा मध्य क्रम की बात करें तो दिनेश मोंगिया, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को यह जिम्मेदारी मिली थी। धोनी अब भारतीय टीम से सन्यास ले चुके हैं और फ़िलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। सुरेश रैना भी सन्यास ले चुके हैं भारतीय टीम से और कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं आजकल।

वहीं दिनेश मोंगिया रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के कोच रह चुके हैं और फ़िलहाल राजनीति में सक्रिय हैं। दिनेश कार्तिक इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो उस वक़्त भी टीम का हिस्सा थे और अब भी भारतीय टीम में बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी इरफ़ान पठान आजकल एक अच्छे कमेंटेटर हैं और इसके अलावा वह जम्मू कश्मीर क्रिकेट के साथ भी जुड़े हुए हैं। गेंदबाजों में हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, अजित आगरकर और जहीर खान इस टीम में मौजूद थे। हरभजन अब क्रिकेट से सन्यास लेकर राजनीति में भी सक्रिय हैं और कमेंट्री करते हुए भी देखे जाते हैं।

एस श्रीसंत अब अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग और एक्टिंग पर दे रहे हैं जबकि अजित आगरकर डेल्ही कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। दूसरी ओर जहीर खान मुम्बई इंडियन्स के साथ जुड़ कर आईपीएल में अपना योगदान दे रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top