गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा के लिए यह साल काफी अच्छा रहा क्योंकि उनकी टीम ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है। हाल ही में आशीष नेहरा ने आने वाले दो-दो विश्व कप के बारे बात की है और इसके साथ ही इन दोनों ही विश्व कप में एक दिग्गज भारतीय गेंदबाज के योगदान के बारे में भी जिक्र किया है।
यह दिग्गज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। जो अपनी अनुभव भरी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम को चारों खाने चित करने का दम ख़म रखते हैं। आशीष नेहरा ने मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए कहा है कि सब यह जानते हैं कि मोहम्मद शमी क्या कर सकने की क्षमता रखते हैं।
वह मोहम्मद शमी को जरूर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं पर अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो कम से कम टीम मैनेजमेंट को उन्हें अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में तो शामिल करना ही चहिए।
आपको बता दें कि इस बार के आईपीएल में भी मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटन्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। आशीष नेहरा के अनुसार मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के बाद एकदिवसीय मैचों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
भविष्य में क्या होता है यह तो देखने वाली बात है पर इतना तो सभी जानते हैं कि मोहम्मद शमी अपनी धारदार गेंदबाजी और अपने अनुभव की बदौलत बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
