भारतीय क्रिकेट टीम अब इस साल होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुट चुकी है। भारतीय टीम इस विश्वकप के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण कर रही और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए अन्य टीमों के साथ सीरीज खेलते हुए विश्वकप के लिए खिलाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं।
इसी क्रम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला खेली गई जिसका पांचवा मुकाबला जो की यह निश्चित करेगा की इस सीरीज का विजेता कौन होगा आज रविवार को चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछले 2 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारत के लिए एक चिंता का विषय भी है।
वह चिंता का विषय है भारत के इस सीरीज में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की फॉर्म। पंत ने अबतक खेले 4 मुकाबलों में सिर्फ 57 रन बनाए है जो की टीम के लिए एक अच्छा संकेत नहीं है। उनकी यह फॉर्म उन्हे विश्वकप के लिए टीम में शामिल होने से बाधा उत्पन्न कर सकती है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत को लेकर सवाल खड़े किया है। उन्होंने कहा की “भारत को पंत के स्थान पर टीम में किसी अन्य खिलाड़ी का विकल्प देखना चाहिए। जब कोहली, केएल राहुल, रोहित और सूर्यकुमार वापसी कर लेंगे उस समय उनकी टीम में जगह नही बन पाएगी।”
उन्होंने आगे कहा की “पंत के पास बहुत हुनर है लेकिन वह उसका सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे है और गलतियां कर रहे है। सिलेक्शन कमिटी को इस बारे में देखते हुए पंत से बात करनी चाहिए और शायद वह बड़ा फैसला ले सके। हम इस सीरीज के बाद यह देखने को मिल सकता है।” ऐसे में ऋषभ पंत को अपनी गलतियों को सुधारते हुए अपनी फॉर्म पर ध्यान देना चाहिए।
