तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और साउथ अफ्रीका के फैंस के लिए आज का बिना रिजल्ट वाला 5वां टी20 मैच काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। लगातार बारिश होने की वजह से इस मैच को पहले तो रोका गया लेकिन जब बारिश ने रुकने का नाम ही नहीं लिया तो मैच होने की जरा सी भी जो सम्भावना थी वह जाती रही।
इस जरुरी विषय पर वर्तमान में भारतीय कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी सलाह बीसीसीआई को दे डाली है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बीसीसीआई को अपने इतनी बड़ी रेवेन्यू में से थोड़ा पैसा इन स्टेडियमों के छतों पर खर्च करने चाहिए।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई को इस समस्या से निपटने के लिए रिट्रेक्टेबल छतों का प्रयोग करना चाहिए, ये छत ऐसे छत होते हैं जो जरुरी पड़ने पर मैच का आनंद लेने वाले फैन्स को और खिलाड़ियों को बारिश जैसी रुकावटों से राहत दे सके।
आपको बता दें कि आज का 5वां टी20 मैच एक काफी महत्वपूर्ण और निर्णायक मैच था और आज के इस मैच से ही इस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे इस टी20 सीरीज के विजेता का फैसला किया जाने वाला था लेकिन बारिश की बिन बुलाई खलल की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया।
Indian cricket must invest in a couple of stadia with a retractable roof…with the quantum of broadcast monies flowing in, it’s imperative to take the weather out of the equation. As much as you can.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 19, 2022
आपको बता दें कि बारिश में भींगने की वजह से कई फैन्स काफी ज्यादा नाराज भी हो गए और बीसीसीआई से यह अपील की है कि यह बोर्ड अपने कमाए गए हुए पैसों का इस्तेमाल फैन्स के मैच देखने के अनुभव को बेहतर करने के लिए करे ताकि ऐसी परेशानियों से फैन्स को रूबरू ना होना पड़े।
