सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी मे से एक है या यूँ कहे कि वो दुनिया के महान बल्लेबाज है जिनके नाम अनेको रिकॉर्ड।है और इन रिकॉर्ड।के करीब आना भी काफी कठीन लगता है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है और इन्ही कारणो से उन्हें क्रिकेट का भगवान माना जाता है।
उन्होंने अपने लम्बे कैरियर मे भारत के लिए 200 टेस्ट मैच और 463 ओडीआई मैचे खेले है। उनका कैरियर काफी लंबा था और उन्होंने 1989 मे ही अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखरी मैच 2013 में खेला था। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मे कुल 15921 रन बनाए थे वही ओडीआई मे उनके नाम कुल 18426 रन है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मे 100 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है।
सारे गेंदबाज़ उनसे परेशान रहा करते थे और उनको आउट कर पाना ही बॉलर के लिए बड़ी बात होती थी। उनको देख कर ऐसा लगता था कि वो हमेशा टच मे है। हालांकि उन्होंने एक ऐसी घटना बताई जहाँ एक होटल के वेटर ने उन्हें उनकी एक गलती बताई।
सचिन ने बताया की वो एक सीरीज के दौरान चेन्नई मे थे जहाँ उन्हें कॉफी देने एक वेटर आया। उस वेटर ने उन्हें कहा कि सचिन का एल्बो गॉर्ड थोड़ा गलत है और वो जब भी एल्बो गॉर्ड लगाते है तो उनका बैट फ्लो बदल जाता है। वो वेटर सचिन का बहुत बड़ा फैन था और उनसे बताया कि उसने क्लिप बार बार रिवाइंड करके देखी है इसी कारण उसका ध्यान गया है।
इसके बाद सचिन ने बोला कि वो।रूम मे गए और अपना एल्बो गॉर्ड भी साथ लेकर गए और उन्होंने अपना एल्बो गॉर्ड फिर से डिज़ाइन किया और उसको सगी किया और उस वेटर को भी बताया कि वो पहला इंसान है जिसने ये चीज देखी और इस बारे मे पहले से पता था। इसके कारण और मदद मिली और उन्होंने अपना गेम और सुधार लिया।
