भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक बड़े और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबा रविचंद्रन अश्विन कोविड से संक्रमित हो गए है और इस कारण वह टीम के साथ फ्लाइट में नही जा पाए।
बीसीसीआई के नियमो के अनुसार सभी खिलाड़ियों को फ्लाइट में चढ़ने से पहले अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है और इस दौरान टेस्ट करवाने पर रविचंद्रन अश्विन कोविड से गर्सित पाए गए है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टेस्ट से पहले अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है।
हालांकि अभी टेस्ट के शुरू होने में कुछ दिनों का समय है तब तक वह स्वस्थ होकर टीम में शामिल हो जाएंगे लेकिन अभी उन्हे क्वार्नटाईन पीरियड पूरा करके रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार करना होगा। इस वजह से वह शायद अभ्यास सत्र में टीम में नही खेल पाए लेकिन वह मुख्य मुकाबले में अहम भूमिका निभाएंगे।
बाकी सभी टीम के खिलाड़ी वहा पहुंच चुके है और अभ्यास कर रहे है। वही दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम का एक दूसरा ग्रुप वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार हो चुका है। इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।
