क्रिकेट खबर

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाईनल में बुमराह के नो बॉल के बारे में फखर जमान को था पहले से पता, सरफराज अहमद का रोचक खुलासा

जसप्रीत बुमराह

2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी को शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन याद रखना चाहेगा। इस फाईनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के साथ टकराई थी। भारत के तमाम क्रिकेट प्रेमियों का इस दिन दिल टूट गया था क्योंकि पाकिस्तान ने इस मैच को 180 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 106 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शुरू होते ही तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे।

उस ओवर में बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर फखर जमान को लगभग चलता कर दिया था जब बुमराह की गेंद फखर जमान के बल्ले के ऊपरी हिस्से को छु कर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में चली गयी थी। लेकिन अफ़सोस की बात की इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया था अम्पायर के द्वारा जो कि उचित भी था।

अब जाकर पाकिस्तान के तब के कप्तान सरफराज अहमद ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फाइनल मैच के एक दिन पहले फखर जमान को यह सपना आया था कि अगले दिन ऐसा ही कुछ होने वाला है और इस बात का जिक्र उन्होंने अपने कप्तान के सामने किया भी था।

इस दिन अगर बुमराह की वो गेंद नो बॉल नहीं होती तो शायद पाकिस्तान भारत के सामने इतना बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाता और शायद इस मैच का नतीजा कुछ और होता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top