साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचो की टी20 सीरीज के लिए के एल राहुल चोट के कारण श्रृंखला से बाहर होगए थे और इसी कारण एक दिन पहले ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने इसी सीरीज मे भारत के कप्तान के तौर पर डेब्यू किया था।
इस सीरीज मे कप्तानी करते हुए ऋषभ ने बहुत कुछ सीखा होगा और ग्राउंड पर साफ अनुभव की कमी देखी जा सकती थी। बहुत स लोगो का ये भी मानना था कि वो पूरा गेम भी खुद अकेले नही चला रहे। उनके लिए कप्तानी की पारी अच्छी नही रही और वो पहले 2 मुकाबले हार भी गए थे और दोनो मुकाबले भारतीय टीम डिफेंड करते हुए हारी थी।
इस सीरीज मे उन्होंने 5चो टॉस भी हारे थे और इसी कारण टीम इंडिया को बार बार पहले बल्लेबाज़ी ही करनी पर रही थी। टीम इंडिया ने पहले 2 मुकाबले हारने के बाद कमाल की वापसी करी और अगले 2 मुकाबले जीत कर सीरीज को बराबर कर दिया। 5वा मुकाबला बारिश के कारण नही खेला गया और इसी कारण सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।
टीम इंडिया ने अच्छी वापसी तो करी ही मगर बहुत एक्सपर्ट का ये मानना है कि ऋषभ को कप्तानी मे बहुत सुधार की जरूरत है और वो अनुभव के साथ आ जाएगा। इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ ब्रैड हॉग ने कहा कि पंत को एक चीज करने की।जरूरत है कि वो अच्छे तरीके से निर्णय लेने मे सक्षम हो और गेम पर खुद का कंट्रोल हो।
उन्होंने आगे कहा की अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत लगती है तो उन्हें धोनी को कॉल करने चाहिए या फिर वो के एल राहुल से भी सलाह ले सकते है। उन्होंने आगे कहा कि पंत को सलाह लेकर आराम से जाकर खेलना चाहिए और खुद को बैक करके अपना काम करना चाहिए क्यूंकि सभी को पता है वो कितने काबिल खिलाड़ी है।