आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है और इसकी लोकप्रियता समय के साथ साथ बढ़ते जा रही है। ये अब दुनिया की सभी लीगो मे ऊपर आ रही है और पैसो के भी मामले मे अमीर होते जा रही है। 2008 मे शुरू हुई ये लीग अब काफी आगे निकल गयी है।
इस लीग मे दुनिया भर के बड़े बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने आते है और उस समय कोई भी क्रिकेट बोर्ड इंटरनेशनल मैच नही खेल रहा होता है। इसी कारण सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी इस लीग के समय उपस्तिथ होते है। यहाँ पर आकर प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात होती है और अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको आगे मौके मिलते रहते है।
इस बार आईपीएल के मीडिया राइट की फिर से नीलामी हुई है और बीसीसीआई ने 2023 से लेकर 2027 तक के मीडिया राइट को काफी महंगे मे बेचा। इस बार बीसीसीआई को।मीडिया राइट से 48,340 करोड़ मिले क्यूंकि स्टार इंडिया ने टीवी के राइट खरीदे वही वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट पर अपना हाथ जमाया।
इस नीलामी के बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गयी है जिसके एक मैच की कीमत अब 100 करोड़ से भी ज्यादा है और अब ये बस एनएफएल से ही पीछे है। इस नीलामी के बाद जय शाह ने घोषणा की थी कि आने बाले सालो मे मैचो की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने घोषणा कर दी कि आने वाले साईकल में आईपीएल के लिए 2.5 महीने का विंडो होगा।
इसके बाद खबर आई कि पीसीबी अगले आईसीसी के मीटिंग मे इस मुद्दे को उठाएगा और बाकी बोर्ड से भी बातचीत करेगा क्यूंकि उनके हिसाब से आईपीएल के पास इतने लंबे विंडो होने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट मे दिक्कत होगी। इसी चीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपना बयान दिया है।
उन्होंने बात चीत में बताया कि भारत के पास दुनिया के क्रिकेट की सबसे बड़ा बाजार है और वो जो तय करेंगे वही होगा। उनके हिसाब स भारतीय बोर्ड बीसीसीआई के पास बहुत पैसे है और अभी उ का दबदबा है और उसी का महत्व ज्यादा है इसी कारण अगर वो चाह रहे है कि आईपीएल के लिए 2.5 महीने का समय मिले तो ये जरूर होकर रहेगा।