आईसीसी ने हाल ही में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 के बल्लेबाजों की एक सूची जारी की है जिसमें वर्तमान समय के टॉप 10 बल्लेबाजों का नाम शामिल किया गया है। पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं इस लिस्ट में और भारत से बस ईशान किशन को ही इस लिस्ट में जगह मिल पाई है।
इस लिस्ट में ईशान किशन छठे नंबर पर काबिज हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में ईशान किशन इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिसने टीम के लिए निरंतरता से अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में 15वें स्थान पर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद हैं। तो वहीं रोहित शर्मा को इस लिस्ट में 18वां स्थान मिला है। रोहित शर्मा के ठीक बाद 19वें स्थान पर श्रेयस ऐय्यर बने हुए हैं।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 21वें स्थान से संतुष्ट होना पड़ा है जबकि सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह 38वें नंबर पर कायम हैं। इसके बाद सीधे नंबर आता है ऋषभ पन्त का जो कि 65वें स्थान पर बने हुए हैं।
दिनेश कार्तिक ने इस टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने 108 स्थानों की छलांग लगाई है जो कि वाकई में अद्भुत है और इसके साथ ही दिनेश कार्तिक टॉप 100 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। उन्हें इस लिस्ट में 87वां स्थान मिला है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में भी दिनेश कार्तिक ने अद्भुत बल्लेबाज़ी की थी और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 अर्धशतक भी लगाया था। टीम इंडिया के गब्बर यानि कि शिखर धवन टॉप 100 की लिस्ट में आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं और उन्हें 97वां स्थान मिला है।
