भरतीय टीम भी अब जम कर टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है और अब टीम एकजुट होकर प्रैक्टिस भी करने लगी है साथ मे ही कई सारे मैचे भी खेल रही है। विश्व कप अक्टूबर मे होना है और इस बार टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
पिछले वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम लीग स्टेज से ही बाहर होगई थी। टीम इंडिया इस बार अपना पूरा जोड़ लगाएगी औऱ काफी समय से चल रही ट्रॉफी की भूख को मिटाना चाहेगी। टीम इंडिया ने अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 मे जीती थी और उसके बाद से भारतीय टीम निराश ही कर रही है।
इस बार आईपीएल ने काफी युवा खिलाड़ियों को दिखाया है और टीम इसका ही फायदा उठाना चाह रही है। इन्ही युवा खिलाड़ियों को मिलाकर टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया एक तरीके से इंडिया की बी टीम को आयरलैंड के दौरे पर भेज रही है। इस स्क्वाड की घोषणा हुए कुछ दिन भी होगए है।
युवा हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है वही अनुभवी भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान है। राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में मौका मिला है वही संजू सैमसन भी काफी समय के बाद टीम मे वापसी कर रहे थे। हालांकि टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन को इस सीरीज मे भी मौका नही मिला।
इसी चीज को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि शिखर धवन अब टी20 टीम मे वापिस नही आ रहे है। उन्होंने कहा कि अगर उनका नाम टी20 विश्व कप मे नही आ रहा है क्यूंकि अगर उनका नाम आना होता तो उन्हें आयरलैंड के दौरे लिए उन्हें चुना जाता। वो इस स्क्वाड मे हो सकते थे क्यूंकि काफी खिलाड़ी इंग्लैंड गए हुए है। उन्होंने कहा कि अगर वो इस स्क्वाड मे नही है तो कोई चांस ही नही है कि वो वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे।
