क्रिकेट का खेल सबसे रोमांचक और सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। दुनियाभर में इस खेल के करोड़ों दीवाने है। समय के साथ साथ यह खेल और भी रोमांचक होता जा रहा है। साथ ही इस खेल के नियमो और संचालन में भी समय के साथ साथ कुछ अलग और नया देखने को मिलता है।
इसी क्रम में इस खेल में आईपीएल जैसी लीगो की शुरआत होती है जहा विश्व क्रिकेट के बड़े बड़े खिलाड़ी खेलने आते और फैंस का मनोरंजन करते। समय के साथ साथ इसकी जैसी और लीग की भी शुरुआत हुई। कुछ लीग ऐसी भी थी जिसमे इससे काफी बदलाव थे जैसे हंड्रेड बॉल लीग इत्यादि।
इसी तरह की एक नई लीग की शुरुआत भी वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा की जा रही है। वेस्टइंडीज जो की कैरिबियन प्रीमियर लीग के आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ने सीपीएल के साथ मिलकर एक नई “6क्स्टी” के आयोजन की घोषणा की है।
टी10 फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ 5 दिनों के लिए 24 से 28 अगस्त तक होगा और इसमें काफी नए और दिलचस्प नियम है। इस लीग में प्रत्येक टीम के पास 6 विकेट होंगे 6 विकेट गिरते ही पूरी टीम ऑल आउट मानी जाएगी।
साथ ही इस लीग में पावरप्ले से जुड़ा भी एक खास नियम है। पारी के पहले दो ओवर पावरप्ले के होंगे। अगर इन पहले दो ओवर में आपने 2 छक्के जड़ दिए तो आपको एक और पावरप्ले मिलेगा। इस पावरप्ले को आप तीसरे से 9वे ओवर तक कभी भी ले सकते।
साथ ही एक गेंदबाज 2 से अधिक ओवर नही कर सकता। साथ ही पहले 5 ओवर एक एंड से ही डाल सकते और दूसरे 5 ओवर अलग एंड से। साथ ही टीम को 45 ओवर में गेंदबाजी पूरी करनी होगी नही तो अंतिम ओवर में उनका एक खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे दिलचस्प लीग को देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित है।